
16 करोड़ का एक इंजेक्शन, फिर भी नहीं बची वेदिका
BBC
एक साल की वेदिका शिंदे, ये वही बच्ची है जिसे 16 करोड़ का इंजेक्शन दिये जाने के बाद भी बचाया नहीं जा सका.
एक साल की वेदिका शिंदे, ये वही बच्ची है जिसे 16 करोड़ का इंजेक्शन दिये जाने के बाद भी बचाया नहीं जा सका. स्पाइनल मस्क्युलर एट्रॉफी (SMA) टाइप 1 डिसॉर्डर से पीड़ित वेदिका का एक अगस्त को निधन हो गया. उसके माता पिता ने फंड रेज़िंग कैंपेन चलाकर 16 करोड़ जमा किए और यह बात मीडिया में काफ़ी चर्चा में भी रही. लेकिन बच्ची की मौत से बहुत से लोग हैरान हैं, जो लोग लगातार उसके स्वास्थ्य के बारे में सोशल मीडिया से अपडेट लेते रहते थे. वेदिका के माता-पिता ने एक फ़ेसबुक पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं जाहिर की हैं.More Related News