
16 अगस्त को खुलेगा पुरी का जगन्नाथ मंदिर, दर्शन से पहले जान लीजिए जरूरी जानकारी
ABP News
23 अगस्त से मंदिर सभी श्रद्धालुओं के लिए खोल दिया जाएगा. मंदिर प्रशासन के अनुसार भीड़ पर नियंत्रण के लिए मंदिर शनिवार और रविवार को बंद रखा जाएगा.
श्रद्धालुओं को अब जल्द ही पुरी के विश्व प्रसिद्ध जगन्नाथ मंदिर का दर्शन होने लगेगा. 16 अगस्त से मंदिर को धीर-धीरे श्रद्धालुओं के लिए खोला जा रहा है. मंदिर प्रशासन ने कहा है कि मंदिर में भगवान के दर्शन के लिए श्रद्धालुओं को भौतिक दूरी के साथ कोविड गाइडलाइन का पालन करना होगा. श्री जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (SJTA) का कहना है कि 23 अगस्त से मंदिर को सभी श्रद्धालुओं के लिए पूरी तरह खोल दिया जाएगा. हालांकि 12 अगस्त से 13 अगस्त के बीच मंदिर के सेवक के परिवारों को भगवान के दर्शन की अनुमति होगी. दर्शन का समय सभी दिन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक होगा. वहीं पुरी नगर पालिका क्षेत्र के निवासियों को 16 से 20 अगस्त तक भगवान के दर्शन के लिए प्रवेश की अनुमति दी जाएगी. वैक्सीनेशन सर्टिफिकेट और RTPCR निगेटिव जरूरीमंदिर में दर्शन के लिए रिपोर्ट की जरूरत पड़ेगी. इन दोनों की गैरमौजूदगी में मंदिर के अंदर प्रवेश नहीं मिलेगा. जगन्नाथ मंदिर प्रशासन (एसजेटीए) ने बुधवार को विभिन्न श्रेणियों लोगों के लिए मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) जारी की. एसजेटीए ने सेवादारों के परिवारों, पुरी के स्थानीय निवासियों और राज्य के अंदर और बाहरी सभी श्रद्धालुओं के लिए एसओपी जारी किया है. एसजेटीए को संबंधित पक्षों के साथ परामर्श करके और कोविड सुरक्षा नियमों का अनुपालन करते हुए मंदिर को दर्शन के लिए खोलने पर फैसला करने का निर्देश दिया गया था.More Related News