1548 मामलों में शामिल, 25 करोड़ का लेन-देन... साइबर ठगी के बड़े गैंग का फरीदाबाद पुलिस ने किया पर्दाफाश
AajTak
साइबर थाना फरीदाबाद टीम लगातार साइबर ठगों पर शिकंजा कस रही है. पुलिस ने देशभर में साइबर क्राइम की 1548 वारदातों में शामिल गैंग का पर्दाफाश करते हुए तीन विदेशी नागरिक और एक महिला सहित आठ आरोपियों को गिरफ्तार किया है.
साइबर थाना फरीदाबाद ने साइबर ठगी की वारदातों को अंजाम देने वाले बड़े गिरोह का पर्दाफाश किया है. यह गैंग साइबर ठगी के 1548 मामलों में शामिल था. इस मामले में तीन विदेशी नागरिकों और एक महिला सहित गिरोह के 8 सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है.
डीसीपी हेडक्वार्टर नीतीश अग्रवाल ने बताया कि आरोपियों में नाइजीरिया के गैब्रियल व किंग्सले और घाना के गॉडविन शामिल हैं. ये लोग दिल्ली में रह रहे थे. गैब्रियल और गॉडविन का वीजा 10 महीने पहले एक्सपायर हो चुका था. ये लोग अवैध रूप से भारत में रह रहे थे. एक और आरोपी युर्थिंग्ला वारोंग उर्फ मम्मी मणिपुर की रहने वाली है. अन्य आरोपियों में मुंबई के हरीश, फिरोज अंसारी, नोएडा के राजकुमार उर्फ राजू व सफरउद्दीन और दिल्ली के सुशील तिवारी हैं.
इस मामले में 26 मार्च को गॉडविन की गिरफ्तारी हुई थी, उसने ही अपने साथियों के बारे में पुलिस को जानकारी दी. 2 अप्रैल को गैब्रियल और हरीश फिरोज अंसारी को गिरफ्तार करके 4 दिन के पुलिस रिमांड पर लिया गया. फिर इसके बाद गैंग के बाकी सदस्य भी पुलिस की गिरफ्त में आए. पुलिस का कहना है कि आरोपी बहुत ही शातिर किस्म के अपराधी हैं. साइबर ठगी की वारदात को अंजाम देने के लिए ये लोग फेसबुक का सहारा लेते थे. पुलिस जांच में पता चला कि आरोपियों के फर्जी खातों में करीब 25 करोड़ रुपए का लेन-देन मिला है.
गैब्रियल ने जेनिफर अलेक्जेंडर नाम से फर्जी फेसबुक प्रोफाइल बनाकर फरीदाबाद के राम किशोर के साथ साइबर ठगी की. आरोपियों ने उन्हें एक लाख ब्रिटिश पाउंड का गिफ्ट भेजने का ऑफर दिया. इस ऑफर को स्वीकार करते हुए पीड़ित ने उसे अपना पता और अन्य जानकारियां साझा कर दी. साथ ही एक लाख पाउंड की कीमत के गिफ्ट के लालच में आकर फर्जी बैंक खातों में 7.40 लाख रुपए ट्रांसफर कर दिए.
आरोपियों के कब्जे से 40 मोबाइल, 37 सिम कार्ड, 3 पासपोर्ट, 40 पासबुक, 49 चेक बुक, 50 एटीएम कार्ड, 11 आधार कार्ड, 6 पैनकार्ड, दो पेन ड्राइव, आधार कार्ड में पता बदलने के काम में इस्तेमाल कंप्यूटर और प्रिंटर के साथ 1.39 लाख रुपए नगद बरामद किए हैं. मोबाइल और सिम कार्ड को ट्रेस करने से पता चला कि आरोपियों ने पूरे देश में साइबर क्राइम की 1548 वारदातों को अंजाम दिया. इनमें उत्तर प्रदेश में 441, राजस्थान में 150, तेलंगाना में 149, दिल्ली में 147 और महाराष्ट्र की 101 वारदात को अंजाम दिया गया.
पुलिस ने लोगों से अपील है कि किसी भी तरह के लालच के बहकावे में ना आए. किसी भी अनजान को अपनी डिटेल शेयर ना करें. साइबर ठगी होने पर 1930 पर कॉल करें.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.