
150 रुपये खर्च कर अमिताभ बच्चन से करें बातें, एक आवाज पर सुनाएंगे अपने जीवन के किस्से और कहानियां, जानिए कैसे
Zee News
अब आप बॉलीवुड अभिनेता अमिताभ बच्चन से एलेक्सा पर बात कर सकेंगे. भारत में पहली बार Amazon ने अपने मौजूदा और नए ग्राहकों के लिए देश में किसी सेलिब्रिटी की आवाज को लॉन्च किया है.
नई दिल्ली. अमेजॉन ने घोषणा कि महानायक अमिताभ बच्चन के साथ एलेक्सा पर भारत का पहला सेलिब्रिटी वॉयस फीचर उपलब्ध होगा. भारत में यूजर्स इको डिवाइस पर अपने एलेक्सा अनुभव में अपनी अद्भुत आवाज को शुरूआती कीमत में जोड़ सकते हैं. एक साल के लिए 149 रुपये में उनको यह सुविधा मिल सकती है. यूजर्स अमेजॉन शॉपिंग ऐप (केवल एंड्रॉइड) पर माइक आइकन दबाकर खरीदारी शुरू करने के लिए एलेक्सा, अमिताभ बच्चन से मेरा परिचय कहना होगा और वेक शब्द 'अमित जी' का उपयोग करके बच्चन की आवाज के साथ बातचीत कर सकते है. कंपनी ने कहा कि सेलिब्रिटी अनुभव में बच्चन द्वारा चुनी गई मटेरियल में उनके जीवन की कहानियां, उनके पिता की कविताएं, टंग ट्विस्टर्स, प्रेरक उद्धरण और बहुत कुछ शामिल हैं. बच्चन ने कहा, एलेक्सा पर अपनी आवाज पेश करने के लिए अमेजॅन के साथ काम करना वॉयस टेक्नोलॉजी और कलात्मक रचनात्मकता के जादू को एक साथ लाने का एक नया अनुभव है. मैं उत्साहित हूं कि मेरे शुभचिंतक अब इस नए माध्यम से मेरे साथ बातचीत कर सकते हैं.More Related News