
15 साल की उम्र में घर छोड़कर भाग गई थी 'देवों के देव महादेव' की 'पार्वती', फिर कुछ यूं हासिल किया ये मुकाम
ABP News
पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) की गिनती टीवी की पॉपुलर एक्ट्रेस में होती है. फैंस ने उन्हें सबसे ज्यादा पसंद देवों के देव महादेव (Devon Ke Dev...Mahadev) में पार्वती की भूमिका में दिया.
टीवी पर पार्वती की भूमिका निभाकर लोगों के दिलों पर राज करने वाली पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) असल जिंदगी में बहुत ही ज्यादा ग्लैमरस हैं. आए दिन सोशल मीडिया पर अपनी बोल्ड और सिजलिंग तस्वीरों से कहर बरपाती हैं. इस वजह से कई बार उन्हें ट्रोल भी होना पड़ता है. हालांकि पूजा (Puja Banerjee) को इससे कोई फर्क नहीं पड़ता. पूजा सबसे ज्यादा सुर्खियों में तब आईं जब उन्होंने अपने पति से दोबारा शादी की थी. पूजा बनर्जी (Puja Banerjee) और एक्टर कुणाल वर्मा (Kunal Verma) ने 2021 के नवंबर में शादी की थी. हालांकि इस कपल की पहले भी शादी हो चुकी थी. 2020 के अप्रैल में इन्होंने कोर्ट मैरिज किया था.
पूजा और कुणाल (Kunal) पहले धूम-धाम से शादी करने वाले थे लेकिन कोरोना ने सारा प्लान चौपट कर दिया. लेकिन जैसे ही कोरोना (Corona) का कहर हटा इन्होंने 16 नवंबर को धूमधाम से गोवा में शादी कर दी. इतना ही नहीं इनकी शादी का गवाह इनका बेटा भी बना. मालूम हो पूजा (Puja Banerjee) शादी से पहले ही प्रेग्नेंट हो चुकी थीं. उन्होंने अपने बेटे कृशिव (Krishiv) को 9 अक्टूबर 2020 में जन्म दिया. कोर्ट मैरिज के छह महीने बाद ही पूजा मां बन गई थीं. पूजा और कुणाल (Puja And Kunal) की मुलाकात एक सेट पर हुई थी. एक्ट्रेस ने बताया था कि वो एक शो में लीड रोल कर रही थी. कुणाल (Kunal) उसी दौरान स्क्रीनिंग देने पहुंचे थे. जिन्हें देखते ही पूजा अपना दिल हार बैठी थीं.