![15 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी सिंगर ने गाया Firoz Khan की सुपरहिट फिल्म का गाना, मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/06/27/1a37265af6b011fef950ceeb1ca8aa8a_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
15 साल की उम्र में इस पाकिस्तानी सिंगर ने गाया Firoz Khan की सुपरहिट फिल्म का गाना, मिला फिल्मफेयर अवॉर्ड
ABP News
बॉलीवुड सुपरस्टार फिरोज खान (Firoz Khan)और जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म 'कुर्बानी' (Qurbani) का हिट गाना, 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए'आज भी लोगों के पसंदीदा गानों की लिस्ट में शामिल है...
फिरोज खान (Firoz Khan) और जीनत अमान (Zeenat Aman) की फिल्म 'कुर्बानी' (Qurbani) ब्लॉकबस्टर साबित हुई. साथ ही इस फिल्म के गानों को भी दर्शकों ने खूब पसंद किया था. इस फिल्म का सुपरहिट गाना 'आप जैसा कोई मेरी जिंदगी में आए' ज़ीनत अमान पर फिल्माया गया था, जिसे आज भी लोग खूब पसंद करते हैं. मगर क्या आपको पता है कि इस गाने की सिंगर पाकिस्तानी थी जिन्होंने 15 साल की उम्र में इस गाने के लिए फिल्मफेयर अवॉर्ड जीता था. उस पॉप सिंगर का नाम नाजिया हसन (Nazia Hassan) था. A post shared by Nazia Hassan (@nazia_hassan_fan_club)More Related News