15 लाख में खरीदें टॉप ऑटोमेटिक SUV कार, प्रीमियम फीचर्स के साथ ये हैं बेस्ट ऑप्शन
ABP News
अगर आप ऑटोमेटिक एसयूवी कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं तो किआ सेल्टोस और हुंडई क्रेटा आपके लिए अच्छे ऑप्शन हैं. कीमत के मामले में दोनों कार लगभग एक बराबर हैं. हालांकि लुक में किआ सेल्टोस और सेफ्टी में हुंडई क्रेटा थोड़ा आगे है. जानते हैं दोनों के ऑटोमेटिक वर्जन में क्या है खास.
अगर आप एक शानदार ऑटोमेटिक एसयूवी कार खऱीदना चाहते हैं तो मिड एसयूवी सेगमेंट में क्रेटा और किआ सेल्टोज काफी अच्छे ऑप्शन हैं. मार्केट में ये दोनों कार मोस्ट डिमांडिग लिस्ट में हैं. यही वजह है कि ये दोनों कार एक दूसरे को कड़ी टक्कर दे रही हैं. हुंडई क्रेटा और किआ के ऑटोमेटिक वर्जन भी लोग काफी पसंद कर रहे हैं. यही वजह है कि क्रेटा और सेल्टॉस हॉट सेलिंग कार की लिस्ट में नंबर एक पर हैं. इन दोनों कार में आपको डीज़ल, पेट्रोल और दोनों ऑटोमेटिक वर्जन उपलब्ध है. इन दोनों एसयूवी के ऑटोमेटिक वर्जन को महिलाएं भी काफी पसंद कर रही हैं. ये बात सच है कि ऑटोमेटिक कार चलाने में काफी आसान होती हैं. ऐसे में अगर आप भी ये कार खरीदने का प्लान कर रहे हैं, तो हम आपको दोनों कारों फीचर्स औ कीमत के बारे में बता रहे हैं. जानते हैं आपके लिए कौन सी कार अच्छी रहेगी. सेल्टॉस और क्रेटा का लुक- सबसे पहले इन दोनों कार के लुक की बात करते हैं. एसयूवी कार का स्पोर्टी फीचर सबसे खास पॉइंट है जिसमें किआ सेल्टॉस को ज्यादा नंबर मिलते हैं. इस कार में डुअल मफलर होने की वजह से ये ज्यादा स्पोर्टी लुक देती है. वहीं नई क्रेटा में पीछे डुएल मफलर नहीं दिया गया है जिससे इसका लुक थोड़ा कम स्पोर्टी लगता है.More Related News