
15 जुलाई को पीएम मोदी का वाराणसी दौरा, कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे
ABP News
PM Modi in Varanasi: 15 जुलाई को पीएम मोदी अलग-अलग सार्वजनिक योजनाओं का उद्घाटन करेंगे. इसमें वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर थ्री लेन फ्लाईओवर ब्रिज भी शामिल है.
PM Modi in Varanasi: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 15 जुलाई को वाराणसी का दौरा करेंग़े. वह यात्रा के दौरान कई विकास परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे. सुबह करीब 11 बजे प्रधानमंत्री बीएचयू में 100 बेड का एमसीएच विंग, गोदौलिया में मल्टी लेवल पार्किंग, गंगा नदी पर पर्यटन विकास के लिए रो-रो वेसल और वाराणसी-गाजीपुर राजमार्ग पर थ्री लेन फ्लाईओवर ब्रिज समेत विभिन्न सार्वजनिक परियोजनाओं और कार्यों का उद्घाटन करेंगे. ये परियोजनाएं 744 करोड़ की हैं जिनका उद्घाटन होगा. प्रधानमंत्री करीब 839 करोड़ रुपये की कई परियोजनाओं और सार्वजनिक कार्यों की आधारशिला भी रखेंग़े. इनमें सेंट्रल इंस्टीट्यूट ऑफ पेट्रोकेमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (CIPET) का सेंटर फॉर स्किल एंड टेक्निकल सपोर्ट, जल जीवन मिशन के तहत 143 ग्रामीण परियोजनाएं और कारखियांव में आम और सब्जी एकीकृत पैक हाउस भी शामिल है.More Related News