
15 अगस्त पर लालकिले के चप्पे-चप्पे पर रहेगी कड़ी सुरक्षा, एंटी ड्रोन सिस्टम को लेकर पुलिस कमिश्नर ने की बैठक
NDTV India
स्वतंत्रा दिवस पर सुरक्षा की दृष्टि को देखते हुए नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों का रूट बदला गया है. नोएडा से दिल्ली की ओर जाने वाले भारी वाहनों को एक्सप्रेस पर होते हुए ईस्टर्न पेरिफेरल से बाहर-बाहर होकर जाना होगा.
स्वतंत्रता दिवस पर दिल्ली में सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहेंगे. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने कल दो घंटे लालकिले का मुआयना किया. दिल्ली पुलिस कमिश्नर ने लालकिले में एयरफोर्स इंडियन आर्मी के टॉप लेवल अधिकारियों से ड्रोन, एंटी ड्रोन सिस्टम रडार को लेकर गहन चर्चा भी की. दिल्ली पुलिस के आला अधिकारियों को ब्रीफिंग भी दी. बता दें कि इस बार ड्रोन हमले का सबसे ज्यादा खतरा लाल किला कार्यक्रम और राजधानी दिल्ली के अन्य इलाकों पर मंडरा रहा है. कुछ महीने पहले जम्मू एयरबेस में हुए ड्रोन हमले के बाद देश के अन्य हिस्सों में भी इसे लेकर सुरक्षा बढ़ा दी गई है.More Related News