
144 साल के जैसी दिखनेवाली बच्ची की मौत, बेहद दुर्लभ बीमारी ने बना दिया था 'समय से पहले बूढ़ा'
ABP News
बेहद दुर्लभ बीमारी से स्मिथ की मौत के बाद परिवार सदमे में है और बच्ची को 'मजबूत इरादों वाले' शख्स के तौर पर याद कर रहा है. बच्ची हर किसी की प्यारी थी और उसे कॉकटेल की चुस्की लेना पसंद था.
ब्रिटेन के वेस्ट ससेक्स की रहनेवाली बच्ची की 18वें जन्म दिवस के हफ्तों बाद मौत हो गई है. अशांति स्मिथ ने 17 जुलाई को दुनिया से नाता तोड़ लिया. बच्ची 'हचिंगसन-गिल्फोर्ड प्रोजेरिया सिंड्रोम' या हचिंगसन-गिल्फोर्ड सिंड्रोम' से पीड़ित थी. उसके कारण उसका शरीर 144 वर्षीय शख्स की तरह दिखाई देता था. विशेषज्ञों के मुताबिक, हचिंगसन-गिल्फोर्ड सिंड्रोम समय से पहले बुढ़ापा आने की अत्यंत दुर्लभ स्थिति होती है और ये दिल की समस्याओं, उम्र बढ़ने से जुड़ी दूसरी दिक्कतों का कारण भी बनती है. अशांति की मौत के बाद उसकी मां लुईस स्मिथ ने अपनी 'बहादुर' बच्ची की जिंदगी से जुड़ी यादों को लोगों के साथ साझा किया. 144 वर्ष की दिखने वाली 18 साल की बच्ची का निधनMore Related News