![14 साल की उम्र में चिल्ड्रन होम से भागा था लड़का, 5 साल बाद ओड़िशा के नक्सल प्रभावित इलाके में मिला](https://c.ndtvimg.com/2019-08/cpo0305o_delhi-police-generic_625x300_13_August_19.jpg)
14 साल की उम्र में चिल्ड्रन होम से भागा था लड़का, 5 साल बाद ओड़िशा के नक्सल प्रभावित इलाके में मिला
NDTV India
आखिरकार पुलिस को पता चला कि गायब लड़का भुवनेश्वर में एक होटल में आंध्र प्रदेश के एक दूसरे लड़के के साथ छिपा हुआ है. पुलिस ने जब होटल में छापा मारा तो दोनों लड़के वहाँ से भाग गए लेकिन पुलिस ने आसपास के इलाके में कॉम्बिंग करने के बाद लड़के को बरामद कर लिया.
दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ओड़िशा के नक्सल प्रभावित इलाके से एक 19 साल के लड़के को बरामद किया है जो 14 साल की उम्र में कनॉट प्लेस के एक चिल्ड्रन होम से भाग गया था और नक्सली गतिविधियों में शामिल होने की फिराक में था. क्राइम ब्रांच की डीसीपी मोनिका भारद्वाज के मुताबिक 2017 में नई दिल्ली स्टेशन से 14 साल का एक लड़का लावारिस हालात में मिला था, उसे कनॉट प्लेस के एक चिल्ड्रन होम लाया गया, जहां से वो एक 19 अप्रैल 2017 की रात भाग गया.More Related News