14 जुलाई को होगी कांग्रेस के पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक, लोकसभा में अधीर रंजन चौधरी की जगह किसी और को मौका?
ABP News
पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस के नेता है. कांग्रेस की पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक के बाद संभव है कि इसको लेकर अंतिम फैसला हो सकता है.
Parliament Monsoon Session: कांग्रेस की पार्लियामेंट स्ट्रेटजी ग्रुप की बैठक 14 जुलाई को होगी. बैठक की अध्यक्षता सोनिया गांधी करेंगी जो वर्चुअल रूप से होगी. इस बैठक के बाद लोकसभा में नेतृत्व परिवर्तन के बारे में अंतिम निर्णय हो सकता है. 'वन मैन वन पोस्ट' फॉर्मूले को देखते हुए लोकसभा की टीम में दूसरे बदलाव भी संभव हैं. गौरतलब है कि 19 जुलाई से संसद का मानसून सत्र शुरू होने जा रहे हैं, ऐसे में कांग्रेस लोकसभा में नेतृत्व परिवर्तन की दिशा में कदम बढ़ा सकती है. बता दें कि पश्चिम बंगाल के बहरामपुर सीट से सांसद अधीर रंजन चौधरी लोकसभा में कांग्रेस नेता हैं. 19 जुलाई से 13 अगस्त तक मानसून सत्रMore Related News