14 और 9 साल के ये भारतीय भाई-बहन अमेरिका में कमाते हैं लाखों रुपये, जानिए क्या है इनका बिजनेस
Zee News
Crypto Mining: अमेरिका में रहने वाले दो भारतीय बच्चों ने क्रिप्टो करेंसी की दुनिया में अपनी अलग पहचान बनाई है. क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग से वे करीब 27 लाख रुपये महीने कमा रहे हैं. इसके लिए उन्होंने अपनी कंपनी भी खोल ली है.
नई दिल्ली. क्रिप्टो करेंसी का इन दिनों काफी ज्यादा प्रचलन है. क्रिप्टो करेंसी को माइन करना काफी मुश्किल काम है. लेकिन अमेरिका में रहने वाले दो भारतीय बच्चों ने इस भ्रम को तोड़ कर एक नई पहचान कायम की है. 14 साल के ईशान ठक्कर और उनकी 9 साल की बहन अनन्या ठक्कर ने क्रिप्टो करेंसी के माध्यम से लाखों रुपये कमाए हैं.
जानकारी के मुताबिक अमेरिका के टेक्सास में रहने वाले ईशान हाईस्कूल में पढ़ते हैं और यूपीएन में मेडिसिन की पढ़ाई करना चाहते हैं, जबकि उनकी बहन अनन्या अभी चौथी क्लास में ही हैं जो न्यूयॉर्क यूनिवर्सिटी से मेडिकल की पढ़ाई करना चाहती हैं. छुट्टियों के दौरान जब बच्चे खेलने में समय बिताते हैं वहीं इन दोनों ने बिटकॉइन और एथेरियम जैसी क्रिप्टो करेंसी की माइनिंग करना शुरू किया.