![1300 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं राम चरण तेजा, इस करोड़ों के आलीशान घर में रहते हैं एक्टर](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2022/03/21/2ccaf639cc3715bd663d340c2c103d24_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
1300 करोड़ की नेटवर्थ के मालिक हैं राम चरण तेजा, इस करोड़ों के आलीशान घर में रहते हैं एक्टर
ABP News
इस घर में हर सुविधा मौजूद है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बंगले के बेसमेंट में एक मंदिर है जिसे पुरानी वास्तुकला के मुताबिक बनाया गया है.
साउथ सुपरस्टार राम चरण तेजा किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. वह ना सिर्फ साउथ में पॉपुलर हैं बल्कि उनकी पॉपुलैरिटी अब नॉर्थ इंडिया में भी हो चुकी है. वह पैन इंडिया स्टार बन चुके हैं. आपको बता दें कि रामचरण साउथ के सुपरस्टार चिरंजीवी के बेटे हैं. रामचरण एक लग्जरी लाइफ जीने के लिए जाने जाते हैं.
रामचरण का बेस हैदराबाद है और वह वहां के पॉश इलाके जुबली हिल्स में रहते हैं. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, रामचरण ने जुबली हिल्स में जो बंगला बनवाया है, उसकी कीमत तकरीबन 38 करोड़ रुपये है. इस बंगले को रामचरण ने 2019 में ख़रीदा था. इस बंगले में रामचरण का पूरा परिवार साथ रहता है. यह प्रॉपर्टी 25,000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है.