13 साल के बच्चे ने दी थी फ्लाइट उड़ाने की धमकी, जानना चाहता था पुलिस ट्रेस कर पाती है या नहीं
AajTak
दिल्ली-कनाडा फ्लाइट को बीते सप्ताह उड़ाने की धमकी एक मेल के जरिए दी गई थी. इस मामले में पुलिस ने 13 साल के एक बच्चे को पकड़ा है. यह मेल बच्चे ने हंसी-मजाक में भेज दिया था. वह यह देखना चाहता था कि धमकी भरा मेल भेजने के बाद पुलिस उसे ट्रेस कर पाती है या नहीं. अब उसे जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड के सामने पेश किया जाएगा.
दिल्ली से कनाडा जाने वाली फ्लाइट को उड़ाने की धमकी 13 साल के बच्चे ने दी थी. दिल्ली पुलिस ने बच्चे को हिरासत में ले लिया है. बीते 4 जून की रात साढ़े 11 बजे दिल्ली पुलिस को एक ईमेल के जरिये दिल्ली टोरंटो फ्लाइट में बम रखे जाने की जानकारी दी गयी थी. इसके बाद आनन फानन में तमाम एजेंसिया हरकत में आ गयी और फ्लाइट को 12 घंटे से भी ज्यादा समय तक रोकना पड़ा.
अब इस मामले की जांच के दौरान एयरपोर्ट पुलिस ने एक 13 साल के बच्चे को पकड़ा है. जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि जिस ईमेल से धमकी दी गयी थी उसे महज एक घंटे पहले ही बनाया गया था. ये मेल उत्तर प्रदेश के मेरठ से किया गया था. पुलिस ने मेरठ जाकर जब तफ्तीश शुरू की तो सामने आया कि ये मेल 13 साल के एक बच्चे ने मेल किया था.
मौज-मस्ती में भेजा मेल बच्चे ने बताया कि उसको मुम्बई की एक फ्लाइट में बम की कॉल मीडिया में देखकर ईमेल करने का आईडिया आया. वो ये जानना चाहता था कि पुलिस उसके मेल को ट्रेस कर पायेगी या नहीं. उसने ये धमकी केवल मौज मस्ती के लिए दी थी. पुलिस के मुताबिक बच्चे ने अपने फोन पर एक फर्जी ईमेल आईडी बनाई और अपनी मां के फोन के जरिये इंटरनेट का इस्तेमाल किया और ये मेल भेज दिया.
ये भी पढ़ें : दिल्ली से टोरंटो जाने वाली एयर कनाडा फ्लाइट AC43 को मिला बम की धमकी वाला ईमेल
टीवी पर एयरपोर्ट पर बम होने की न्यूज देख डर गया था लड़का मेल भेजने के बाद उसने ये मेल डिलीट भी कर दिया. अगले दिन सुबह उसने टीवी पर देखा कि दिल्ली एयरपोर्ट पर बम होने के कॉल की न्यूज चल रही है. यह देखकर वह डर गया. डर की वजह से उसने ये बात अपने घरवालों को नहीं बताई. पुलिस ने बच्चे का फोन जब्त कर लिया है और उसकी काउंसलिंग करवा रही है. बच्चे को जुविनाइल जस्टिस बोर्ड में पेश किया गया.
महाराष्ट्र में नए मुख्यमंत्री के नाम को लेकर मंथन चल रहा है. वहीं दूसरी ओर परिणाम को लेकर विपक्षी दलों का हमला थम नहीं रहा. कांग्रेस, शिवसेना, उद्धव गुट और एनसीपी शरद पवार गुट इन परिणाम को अविश्वसनीय बता रहे हैं. संजय राउत ने पूर्व CJI चंद्रचूड़ को चुनावी परिणाम के लिए जिम्मेदार ठहरा दिया. देखें VIDEO
रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने अमेरिका, ब्रिटेन और नैटो देशों को परमाणु बम का इस्तेमाल करने की चेतावनी दी है. यूक्रेन युद्ध में रूस ने पहली बार मध्यम दूरी की सुपर हाइपर सुपरसोनिक मिसाइल का प्रयोग किया. पुतिन का दावा है कि दुनिया का कोई भी एयर डिफेंस सिस्टम इस मिसाइल को नहीं रोक सकता. देखें VIDEO
महाराष्ट्र के चुनाव परिणामों के बाद असली शिवसेना और एनसीपी के विवाद का समाधान होने की उम्मीद है. बाल ठाकरे की शिवसेना और बीजेपी की साझेदारी के बावजूद, उद्धव ठाकरे अपनी पार्टी को मजबूती से जीत नहीं दिला सके. उनके राजनीतिक भविष्य पर संकट के बादल मंडरा रहे हैं. उद्धव और शरद पवार के साथ कांग्रेस की सीटें जोड़ने पर भी शिंदे की शिवसेना आगे है. यह चुनाव नतीजे महाराष्ट्र की राजनीति में नए समीकरण बना सकते हैं.