
13 साल के इस भारतीय बल्लेबाज ने मचाई सनसनी, खेली 331 रनों की पारी, जड़े 30 छक्के
ABP News
Mohak Kumar: मोहक कुमार ने 28 चौके और 30 छक्कों की बरसात कर दी. 13 साल के इस बल्लेबाज ने 137 मिनट बल्लेबाजी की और 264.80 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए.
Mohak kumar smashes triple ton: दिल्ली के एक 13 साल के क्रिकेटर ने अपनी बल्लेबाजी से सनसनी मचा दी है. दिल्ली कैपिटल्स बाल भवन क्रिकेट एकेडमी के क्रिकेटर मोहक कुमार (Mohak Kumar) ने शिक्षा भारती पब्लिक स्कूल स्टेडियम में यादगार पारी खेली है. उन्होंने ड्रीम चेजर्स कप अंडर-13 क्रिकेट में 125 गेंदों में 331 रनों की पारी खेली.
मोहक कुमार ने जड़े 28 चौके और 30 छक्के
More Related News