13 राज्यों ने केंद्र को भेजी रिपोर्ट, सिर्फ एक ने मानी ऑक्सीजन की कमी से संदिग्ध मौत की बात
ABP News
13 राज्यों ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है. इनमें से 12 राज्यों ने भी साफ इनकार कर दिया है कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई, इनमें महाराष्ट्र भी शामिल है.
नई दिल्ली: कोरोना की दूसरी लहर जब अपने चरम पर थी तब पूर देश में हाहाकार मचा था. उस दौरान सबसे ज्यादा दिक्कत ऑक्सीजन की कमी को लेकर हुई थी. ऑक्सीजन की कमी की वजह से कई जानें भी गईं लेकिन सरकार ने ऐसे किसी भी आंकड़े से इनकार दिया. ऑक्सीजन की कमी का मुद्दा हाल ही में संसद में भी उठा था. विपक्ष ने इस मुद्दे पर सरकार को जमकर घेरा था. इसके बाद केंद्र ने ऐसे मौतों पर राज्यों से आंकडा मांग. अब 13 राज्यों ने केंद्र सरकार को रिपोर्ट भेजी है. इनमें से 12 राज्यों ने भी साफ इनकार कर दिया है कि उनके यहां ऑक्सीजन की कमी से कोई मौत नहीं हुई. इनमें महाराष्ट्र भी शामिल है. वहीं सिर्फ पंजाब ने चार संदिग्ध मौत की बात माानी है.More Related News