13 जुलाई से शुरू नहीं होगी भारत और श्रीलंका के बीच सीरीज़, जानें वनडे और टी20 मैचों की नई तारीखें
ABP News
भारतीय क्रिकेट बोर्ड के सचिव जय शाह ने कंफर्म कर दिया है कि भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ की शुरुआत 18 जुलाई से होगी.
India vs Sri lanka 2021: श्रीलंकाई खेमे में कोरोना की एंट्री की वजह से भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ अब 13 जुलाई से शुरू नहीं होगी. दरअसल, श्रीलंका क्रिकेट टीम के बैटिंग कोच और परफॉरमेंस विश्लेषक के कोरोना संक्रमित होने के बाद भारत और श्रीलंका के बीच आगामी सीमित ओवरों की सीरीज़ के शेड्यूल में बदलाव किया गया है. पहले 13 जुलाई से वनडे सीरीज़ का आगाज़ होना था, लेकिन अब 18 जुलाई से इसकी शुरुआत होगी. बीसीसीआई सचिव जय शाह ने न्यूज़ एजेंसी पीटीआई को यह जानकारी दी. भारत और श्रीलंका के बीच वनडे सीरीज़ पहले 13 जुलाई से शुरू होनी थी, लेकिन श्रीलंका के बल्लेबाजी कोच ग्रांट फ्लावर और डाटा विश्लेषक जी टी निरोशन के कोरोना पॉजिटिव पाये जाने के बाद इसे चार दिन के लिये आगे खिसका दिया गया है. बता दें कि श्रीलंकाई टीम कुछ दिन पहले ही इंग्लैंड दौरे से लौटी है.More Related News