12th Exam Cancelled: हरियाणा, उत्तराखंड समेत 4 राज्यों ने रद्द की 12वीं की परीक्षा, जानें अन्य राज्यों ने क्या कहा
ABP News
केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने कहा है वह कक्षा 12 के मूल्यांकन के लिए क्राइटेरिया तैयार करने की प्रक्रिया में हैं. इसके पूरा होने के बाद इसे सार्वजनिक डोमेन में डाला जाएगा.
नई दिल्ली: CBSE ने मंगलवार को 12वीं बोर्ड की परीक्षाओं को रद्द करने की घोषणा की थी जिसके बाद कई राज्य सरकारों ने भी यह परीक्षा रद्द करने की घोषणा की है. हरियाणा, गुजरात, मध्य प्रदेश और उत्तराखंड के शिक्षा बोर्ड अपने राज्यों में 12वीं की परीक्षा रद्द करने की घोषणा कर चुके हैं. जबकि यूपी भी जल्द यह घोषणा कर सकता है. कई अन्य राज्य भी ऐसी घोषणा कर सकते हैं. जानते हैं बाकी राज्यों न क्या कहा है. महाराष्ट्रवहीं महाराष्ट्र के स्कूल शिक्षा मंत्री वर्षा गायकवाड़ ने कहा कि 12वीं की राज्य बोर्ड परीक्षाओं को लेकर आपदा प्रबंधन प्राधिकरण को प्रस्ताव भेजा गया है. वे बैठक करेंगे और एक-दो दिन में फैसला ले लिया जाएगा. छात्रों का स्वास्थ्य और सुरक्षा हमारी प्राथमिकता है.More Related News