
121 साल में तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा इस बार, जानिए किन दो सालों में पड़ी इससे ज्यादा गर्मी
NDTV India
मार्च 2021 की गर्मी पिछले 121 सालों की बात करें तो उसका नंबर तीसरे पायदान पर आता है. यानी 121 सालों में दो अन्य वर्षों में ही मार्च में इससे ज्यादा गर्मी पड़ी है.
कोरोना के साथ इस साल गर्मी भी प्रचंड रूप दिखा रही है और 121 साल में इस बार तीसरा सबसे गर्म मार्च रहा है. मौसम विभाग ने सोमवार को बताया कि मासिक आधार पर औसत अधिकतम तापमान के हिसाब से पता चला है कि मार्च 2021 की गर्मी पिछले 121 सालों की बात करें तो उसका नंबर तीसरे पायदान पर आता है. यानी 121 सालों में दो वर्षों में ही मार्च में इससे ज्यादा गर्मी पड़ी है. मार्च के महीने में ही इतनी भीषण गर्मी पड़ने के बाद अनुमान जताया जा रहा है कि अप्रैल से जून तक भी ऐसे ही पारा ऊपर चढ़ेगा.More Related News