120 रुपये किलो बिक रहा टमाटर, सीधा जेब पर अटैक... दिल्ली-मुंबई से लेकर पटना में ये भाव!
AajTak
Tomato Price Update : इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून 2023 को टमाटर का अधिकतम थोक रेट 720 रुपये प्रति क्विंटल (7.20 रुपये प्रति किलो) था, जो दिल्ली की आजादपुर मंडी में 24 जून तक 5200 रुपये प्रति क्विंटल (52 रुपये प्रति किलो) तक पहुंच गया था. वहीं अब इसकी कीमत दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है.
देश में टमाटर (Tomato) पर महंगाई फिलहाल सबसे गर्म मुद्दा बना हुआ है. महीनेभर पहले 5-7 रुपये प्रति किलोग्राम पर बिकने वाला ये टमाटर आज देश के कई बड़े शहरों में 100 रुपये से भी महंगा बिक रहा है. आलू, प्याज और टमाटर ऐसी सब्जियां हैं, जो लगभग हर किसी की रसोई में रोजाना इस्तेमाल में लाई जाती हैं. लेकिन टमाटर की कीमतों (Tomato Price) में बेतहाशा तेजी ने रसोई का बजट गड़बड़ा दिया है. दिल्ली-गाजियाबाद, जयपुर-भोपाल-इंदौर, रायपुर या पटना और या फिर कानपुर-लखनऊ सभी जगह ये लोगों की पहुंच से दूर नजर आ रहा है.
टमाटर की कीमतों ने किया हैरान राजधानी दिल्ली में जहां टमाटर (Tomato Price In Delhi) 100 से 110 रुपये प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है, तो वहीं दिल्ली से सटे गाजियाबाद शहर में इसकी कीमत (Tomato Price In Gaziabad) 120 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है. शहर के पॉश इलाकों और हाईराइज सोसाइटियों के आस-पास 120 रुपये किलो बिक रहे टमाटर से लोग हैरान हैं. लोग इस उम्मीद में टमाटर खरीदने से अभी बचते नजर आ रहे हैं, कि आनमे वाले दिनों में कीमतें कम हो जाएंगी. यहां बता दें हफ्तेभर पहले भी इसकी कीमत बाजारों में होलसेल और रिटेल में 35 रुपये से 50 रुपये प्रति किलोग्राम के आस-पास थीं, लेकिन अब ये दोगुने से ज्यादा बढ़ चुकी हैं.
घर की महिलाओं पर सबसे ज्यादा असर सब्जियों के दाम बढ़ने के बाद गृहणियों पर सबसे ज्यादा असर पड़ा है. अब वे रसोई खर्च पर नियंत्रण रखने के लिए बजट मैनेजमेंट को मजबूर हो रही हैं. आजतक के सहयोगी चैनल इंडिया टुडे ने दिल्ली में ऐसी ही कुछ महिलाओं से बात की. रोहिणी क्षेत्र में रहने वाली निशा का कहना है कि पहले जब बच्चे चाट बगैरह खाना चाहते थे, तो हम टमाटर की मात्रा के बारे में कभी नहीं सोचते थे. लेकिन महंगाई के बाद हम खराब टमाटरों के भी सही हिस्सों का इस्तेमाल करने का मजबूर हैं. निशा के मुताबिक, एक सप्ताह पहले यह 60 रुपये किलो था और अब यह 120 रुपये किलो हो गया, जबकि इसकी क्वालिटी भी बहुत अच्छी नहीं है.
महिलाओं का कहना है कि टमाटर ही नहीं बल्कि अन्य सब्जियों के दाम भी बेकाबू होते जा रहे हैं. अब तो जिसके घर में प्याज और टमाटर होता है, वह अमीर माना जाता है. कृष्णा कॉलोनी में रहने वाली वीणा का कहना है कि महंगाई के इस दौर में हमें समझ नहीं आ रहा है कि क्या खाएं और क्या बनाएं. टमाटर के दाम सातवें आसमान पर हैं. ऐसे में पहले हम जहां चार टमाटर का उपयोग करते थे, अब केवल दो का इस्तेमाल कर रहे हैं.
1 जून से 24 जून तक ये था भाव इस महीने की शुरुआत में यानी 1 जून 2023 को टमाटर का अधिकतम थोक रेट 720 रुपये प्रति क्विंटल (7.20 रुपये प्रति किलो) था, जो दिल्ली की आजादपुर मंडी में 24 जून तक 5200 रुपये प्रति क्विंटल (52 रुपये प्रति किलो) तक पहुंच गया था. वहीं अब इसकी कीमत दोगुनी से ज्यादा हो चुकी है. दिल्ली-गाजियाबाद के अलावा देश के कुछ अन्य बड़े शहरों में टमाटर के ताजा भाव पर नजर डालें तो...
राजस्थानजयपुर 100 रुपये प्रति किलोजोधपुर 90 रुपये प्रति किलोअजमेर 70 रुपये प्रति किलो
Vivo ने भारत में 21 नवंबर को Vivo Y300 को लॉन्च किया था और आज इस हैंडसेट की पहले सेल शुरू होने जा रही है. इस हैंडसेट पर कई अच्छी डील्स और डिस्काउंट भी देखने को मिल रहे हैं. इस फोन में Snapdragon 4 Gen 2, 8GB Ram, 5,000mAh दी है. इसके साथ कंपनी ने बैंक ऑफर्स का भी ऐलान किया है. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.
फॉरेस्ट गार्ड्स की जिंदगी बेहद चुनौतीपूर्ण होती है. जंगली जानवरों के बीच काम करने के कारण उन्हें हर पल अपनी जान का खतरा रहता है. बावजूद इसके, वे न केवल जंगल और वन्यजीवों की रक्षा करते हैं, बल्कि अपने कर्तव्य को भी पूरी निष्ठा से निभाते हैं. हाल ही में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है, जिसमें दिखाया गया है कि कैसे दो फॉरेस्ट गार्ड्स ने अपनी सूझबूझ से टाइगर के हमले से खुद को बचाया.
बांग्लादेश में हिंदू अल्पसंख्यक समुदाय की संख्या, कुल जनसंख्या का लगभग 8 प्रतिशत है. यह समुदाय लंबे समय से धार्मिक भेदभाव और हिंसा का शिकार हो रहा है. हिंदू समुदाय के सदस्य कथित तौर पर लक्षित हत्याओं और हमलों का सामना कर रहे हैं. कई बार इन हमलों में मंदिरों को भी नुकसान पहुंचाया गया है. इसके विरोध में चिन्मय प्रभु लड़ाई लड़ रहे थे, जिन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है.