
12 से 14 साल के बच्चों का कोरोना वैक्सीन के लिए Cowin portal पर ऐसे करना है रजिस्ट्रेशन
ABP News
वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन 16 मार्च को लाइव होगा और 12-14 साल की आयु के बच्चों के माता-पिता अपने वैक्सीन स्लॉट के लिए cowin.gov.in के माध्यम से रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
16 मार्च से 12 से 14 साल की आयु के बच्चे कोविड -19 वैक्सीन के लिए पात्र होंगे. इसका मतलब यह है कि 2008, 2009 और 2010 में जन्म लेने वाले बच्चे वैक्सीन के लिए पात्र होंगे. देश में 12 साल या उससे अधिक आयु का कोई भी व्यक्ति कोविन पोर्टल और अन्य ऑथराइज्ड प्लेटफार्मों के माध्यम से वैक्सीन के लिए रजिस्ट्रेशन कर सकते हैं.
भारत के केंद्रीय मंत्री मनसुख एल मंडाविया ने ट्विटर के माध्यम से इस आयु वर्ग के लिए वैक्सीन रोलआउट की घोषणा की है. पोस्ट में लिखा है, 'बच्चे सुरक्षित हैं तो देश सुरक्षित है! मुझे यह बताते हुए खुशी हो रही है कि 12 से 13 और 13 से 14 साल की आयु के बच्चों का कोविड वैक्सीन 16 मार्च से शुरू हो रहा है. साथ ही, 60+ आयु वर्ग के सभी लोगों को अब एहतियाती खुराक मिल सकेगी." इस आयु वर्ग के लिए बायोलॉजिकल इवांस, हैदराबाद की कॉर्बेवैक्स वैक्सीन लगाई जाएगी.