12 साल से ऊपर के बच्चों के लिए भारत को जल्द मिल सकती है कोरोना की तीन वैक्सीन
ABP News
फिलहाल भारत की दोनों स्वदेशी वैक्सीन का बच्चों में ट्रायल चल रहा है. डॉ पॉल के मुताबिक जहां भारत बायोटेक की कोवैक्सीन का बच्चों में ट्रायल जल्द पूरा होने की संभावना है वहीं अगले दो हफ्तों में ज़ायडस की वैक्सीन लाइसेंस के लिए आ सकती है, जिसका बच्चों पर ट्रायल हो चुका है.
नई दिल्ली: भारत को जल्द तीन ऐसी वैक्सीन मिल सकती है, जिन्हें 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को दिया जा सकेगा. नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ वी के पॉल के मुताबिक फाइजर की वैक्सीन के अलावा भारत की दो स्वदेशी वैक्सीन भारत बायोटेक की कोवैक्सीन और जायडस की वैक्सीन जिनका बच्चों पर ट्रायल चल रहा है, वो पूरा हो सकता है. ऐसे में एक नहीं तीन वैक्सीन होंगी, जो बच्चों को दी जा सकेंगी. भारत में अगर कोरोना की तीसरी लहर आती है तो बच्चों में ज्यादा संक्रमण हो सकता है, ऐसी बात कही जा रही है. ऐसे में क्या भारत को फाइजर की वैक्सीन मिलेगी तो बच्चों को टीका लगाया जाएगा. इस बारें में क्या सोच रही है भारत सरकार. क्या फाइजर अगर भारत को कोरोना वैक्सीन देती है तो क्या भारत सरकार 12 साल से ज्यादा उम्र के बच्चों को ये वैक्सीन लगाएगी? क्योंकि अमेरिका में 12 साल ज्यादा उम्र के बच्चों को वैक्सीन दी जा है. जब ये सवाल नीति आयोग के स्वास्थ्य सदस्य डॉ पॉल से पूछा गया तो उन्होंने कोई साफ जवाब नहीं दिया, लेकिन ये बता दिया कि एक नहीं, बल्कि तीन वैक्सीन है जो बच्चों दी जा सकती है.More Related News