![12 महीने में पांचवी बार महंगी हो सकती है लोन की EMI, दिसंबर में फिर बढ़ेगा रेपो रेट?](https://hindi.cdn.zeenews.com/hindi/sites/default/files/2022/11/17/1428494-rbi-repo-rate-zee-hindustan.png)
12 महीने में पांचवी बार महंगी हो सकती है लोन की EMI, दिसंबर में फिर बढ़ेगा रेपो रेट?
Zee News
Resrve Bank Of India एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा कर सकता है. जी बिजनेस हिंदी में छपी खबर के अनुसार 7 दिसंबर को RBI की मौद्रिक पॉलिसी की बैठक होनी है. होने वाली इस बैठक में रेपो रेट बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है.
नई दिल्ली: आने वाले वक्त में अगर आप होम लोन, पर्सनल लोन या इस तरह के किसी भी लोन की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए बुरी खबर है. दरअसल Resrve Bank Of India एक बार फिर से रेपो रेट में इजाफा कर सकता है. जी बिजनेस हिंदी में छपी खबर के अनुसार 7 दिसंबर को RBI की मौद्रिक पॉलिसी की बैठक होनी है. होने वाली इस बैठक में रेपो रेट बढ़ाने पर फैसला लिया जा सकता है.
इस साल अब तक चार बार बढ़ चुके हैं रेपो रेट
More Related News