12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू में Navy ने दिखाई समुद्री ताकत, राष्ट्रपति ने की 60 से ज्यादा जहाजों, पनडुब्बियों और 55 विमानों की समीक्षा
ABP News
इस कार्यक्रम में शामिल तीन सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रपति को कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया.
राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद आज आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू के कार्यक्रम में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में राष्ट्रपति के साथ तीन सेनाओं के प्रमुख भी मौजूद रहें. राष्ट्रपति ने रिव्यू कार्यक्रम के दौरान 60 से ज्यादा जहाजों, पनडुब्बियों और 55 विमानों वाले भारतीय नौसेना बेड़े की समीक्षा की.
समंदर में अपनी ताकत और तैयारियों को दिखाने के लिए आयोजित इस कार्यक्रम में शामिल तीन सेनाओं के प्रमुख और राष्ट्रपति को कार्यक्रम में गार्ड ऑफ ऑनर से भी सम्मानित किया गया. बता दें कि 12वें प्रेसिडेंट फ्लीट रिव्यू का विशेष महत्व है कि इसे भारत की आजादी की 75वीं वर्षगांठ के मौके पर पूरे देश में 'आजादी का अमृत महोत्सव' के रूप में मनाया जा रहा है