12वीं के बाद कंप्यूटर प्रोग्रामिंग फील्ड में बनाएं करियर, सरकारी और निजी क्षेत्र में पा सकते हैं नौकरी
ABP News
इन दिनों हर क्षेत्र में कंप्यूटर की डिमांड है. हर कार्य कंप्यूटर पर ही होता है इसलिए कंप्यूटर प्रोफेशनल्स की मांग भी काफी बढ़ गई है. बता दें कि 12वीं के बाद कंप्यूटर प्रोग्रामिंग फिल्ड में छात्र अपना करियर बना सकते हैं. दरअसल इस कोर्स के बाद सरकारी और निजी क्षेत्र में नौकरी की ढेरों संभावना है.
आज का युग पूरी तरह डिजिटल युग में बदल चुका है. हमारी रोज की गतिविधियों में डिजिटल टेक्नोलॉजी और कंप्यूटर डिवाइस का हस्तक्षेप है. इतना ही नहीं आज के दौर में ज्यादातर ऑफिशियल वर्क ट्रेंड कंप्यूटर प्रोफेशनल्स द्वारा बनाए गए प्लेटफॉर्म पर डिजिटल रूप से किए जा रहे हैं.यही वजह है कि पिछले कुछ सालों में कंप्यूटर प्रोग्रामिंग के क्षेत्र में प्रोफेशनल्स की डिमांड भी काफी बढ़ी है. इसलिए कंप्यूटर प्रोग्रामिंग की फिल्ड में अब करियर की अपार संभावनाएं हैं. इच्छुक उम्मीदवार 12वीं या ग्रेजुएशन पूरा करने के बाद इस क्षेत्र में अपना करियर बना सकते हैं. 6 महीने से लेकर पीएचडी लेवल तक के कंप्यूटर कोर्स कर सकते हैंMore Related News