![12वीं के नतीजे : CBSE ने दिया उस हर सवाल का जवाब जो छात्र जानना चाहते हैं](https://ichef.bbci.co.uk/news/1024/branded_hindi/18F4/production/_118788360_7ee908d5-b0a9-4d89-933b-f119a4d270e8.jpg)
12वीं के नतीजे : CBSE ने दिया उस हर सवाल का जवाब जो छात्र जानना चाहते हैं
BBC
सीबीएसई के 12वीं के रिज़ल्ट और उच्च शिक्षण संस्थानों में दाख़िले को लेकर छात्र और अभिभावक काफ़ी चिंतित है. उनके सवालों के जवाब तलाशने के लिए बीबीसी ने बात की सीबीएसई सचिव अनुराग त्रिपाठी से.
कोरोना महामारी की वजह से सीबीएसई ने 12वीं की बोर्ड परीक्षाएँ रद्द करने का फ़ैसला किया है. उसके बाद सीबीएसई की तरह कई दूसरे राज्यों ने भी 12वीं की स्टेट बोर्ड की परीक्षा रद्द कर दी है. हालांकि दिल्ली विश्वविद्यालय के वाइस चांसलर ने समाचार एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में 12वीं के नतीजों के आधार पर दाख़िले की प्रक्रिया की बात की है. साथ ही बताया कि पिछले साल आई नई शिक्षा नीति के तहत कोशिश की जा रही थी सेंट्रल यूनिवर्सिटी के लिए एक ही कॉमन प्रवेश परीक्षा कराई जाए, जिस पर फिलहाल कोई फैसला नहीं हुआ है. आने वाले दिनों में महामारी की स्थिति को देखते हुए इस पर फै़सला होगा. दूसरी तरफ़ जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय प्रशासन ने साफ़ कर दिया है कि अंडर ग्रेजुएट कोर्स में दाख़िले के लिए इस साल भी प्रवेश परीक्षा ही होगी. कोविड महामारी के मद्देनज़र इसे देर से भी कराने का विकल्प विश्वविद्यालय प्रशासन ने खुला रखा है. लेकिन 12वीं के छात्रों और अभिभावकों के मन में अब भी एक अनिश्चितता बनी हुई है. कई सवालों को लेकर बेचैनी और चिंता है.More Related News