12वीं के नंबर नहीं, एंट्रेंस से होंगे 45 सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में एडमिशन, UGC चेयरमैन ने समझाई CUET पैटर्न की ABCD
ABP News
चेयरमैन ने कहा कि छात्रों के इस नए पैटर्न की परीक्षा में छात्रों को मल्टीपल च्वाइस क्वेश्चन का जवाब देना पड़ेगा और यह टेस्ट कंप्यूटर बेस्ड होगा.
सेंट्रल यूनिवर्सिटी में दाखिले के लिए इस साल से एक बड़ा बदलाव आने वाला है. अब 12वीं के नंबर के आधार पर नहीं बल्कि प्रवेश परिक्षा के आधार पर सेंट्रल यूनिवर्सिटीज में दाखिला मिलेगा. ये परीक्षा कैसी होगी, सिलेबस क्या होगा, प्रश्न किस तरीके के पूछे जाएंगे, सभी सवालों के जवाब जानने के लिए ABP ने UGC के चेयरमैन डॉक्टर जगदीश कुमार से खास बातचीत की.
डॉक्टर जगदीश कुमार ने कहा कि अब तक हमारे देश के अलग-अलग यूनिवर्सिटीज में एडमिशन लेने के लिए छात्रों को बहुत हाई स्कोर लाना पड़ता था इसके अलावा अलग अलग यूनिटी में प्रवेश परीक्षा भी देना पड़ता था. तो हमने फैसला किया कि साल 2023 से किसी भी यीनिवर्सिटी में ग्रेजुएशन प्रवेश पाने के लिए एक ही प्रवेश परीक्षा रखी जाएगी.