12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं के लिए केंद्र ने दिए दो विकल्प, लेकिन क्या चाहते हैं राज्य और स्टूडेंट्स
BBC
12वीं की बोर्ड की परीक्षाओं को लेकर केंद्र और राज्य सरकारों के बीच बैठक हुई है, इस दौरान अलग-अलग राय रखी गई है.
12वीं कक्षा की परीक्षाओं के मुद्दे पर चर्चा के लिए केंद्रीय मंत्रियों, राज्य शिक्षा मंत्रियों और शिक्षा मंत्रालय के सचिवों के बीच 23 मई को बैठक हुई थी. इस बैठक की अध्यक्षता रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने की थी. इसके अलावा शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक, केंद्रीय महिला एवं बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी और केंद्रीय सूचना एवं प्रसारण मंत्री प्रकाश जावड़ेकर भी इसमें मौजूद थे. भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर की भयावहता को देखते हुए 14 अप्रैल को सीबीएसई की 10वीं की परीक्षाएं रद्द कर दी गई थीं और 12वीं की परीक्षाएं स्थगित हो गई थीं 10वीं के नतीजों के लिए विशेष स्कीम अपनाने की घोषणा की गई थी. फ़िलहाल अब इस पर विचार हो रहा है कि 12वीं की परीक्षाएं आयोजित की जाएं या नहीं और अगर आयोजित की जाती हैं तो किस तरह. पिछले साल कोरोना की पहली लहर के दौरान भी 12वीं की परीक्षाएं अधर में लटक गई थीं. कुछ विषयों की परीक्षाएं हो चुकी थीं और कुछ बाकी थीं. बाद में उन्हें रद्द कर असेसमेंट के आधार पर नंबर दे दिए गए.More Related News