
12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग पर प्रदर्शन कर रहे थे हिंदुस्तानी भाऊ, पुलिस ने किया गिरफ्तार
ABP News
बिग बॉस फेम विकाश फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. भाऊ 12वीं की परीक्षा रद्द करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. पुलिस ने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर प्रदर्शन करने आरोप में उन्हें गिरफ्तार कर लिया.
जाने-माने यूट्यूबर और बिग बॉस के एक्स कंटेस्टेंट हिंदुस्तानी भाऊ की मुश्किलें बढ़ सकती हैं. विकाश फाटक उर्फ हिंदुस्तानी भाऊ को पुलिस ने मुंबई के शिवाजी पार्क से गिरफ्तार कर लिया है. रिपोर्ट की मानें तो हिंदुस्तानी भाऊ 12वीं की परीक्षा रद्द करने और कोविड-19 महामारी के दौरान बच्चों की फीस माफ करने की मांग को लेकर प्रदर्शन कर रहे थे. हालांकि इस प्रदर्शन के दौरान ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार किया. हिंदुस्तानी भाऊ पर आरोप है कि उन्होंने कोरोना की रोकथाम के लिए बनाए गए नियमों को ताक पर रखकर ये प्रदर्शन किया था और सभी नियमों की धज्जियां उड़ा दी थीं. इस दौरान पुलिस उन्हें प्रदर्शन स्थल पर पहुंचने से रोक न पाए इसके लिए वह एंबुलेंस से यहां पहुंचे थे. क्योंकि राज्य में एंबुलेंस को इमरजेंसी सर्विस की लिस्ट में शामिल किया गया है, जिसका इस्तेमाल मरीजों को अस्पताल पहुंचाने के लिए किया जाता है.More Related News