11 साल बाद 'कसौटी के अनुराग बासु' की वापसी, रुबीना संग निभाएंगे लीड रोल
AajTak
खबर आ रही है कि विवियन को मेकर्स ने रिप्लेस करने का फैसला लिया है. 15 साल के लीप के बाद रुबीना तो सौम्या के किरदार में नजर आएंगी, लेकिन हरमन के किरदार के लिए 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग बसु उर्फ सिजेन खान को लेने का निर्णय लिया गया है.
टीवी का पॉप्युलर शो 'शक्तिः अस्तित्व के अहसास की' में 15 साल का लीप आने वाला है. इस शो को लोग काफी पसंद करते हैं. रुबीना दिलैक और विवियन डीसेना सौम्या और हरमन का किरदार निभा रहे थे. अब खबर आ रही है कि विवियन को मेकर्स ने रिप्लेस करने का फैसला लिया है. 15 साल के लीप के बाद रुबीना तो सौम्या के किरदार में नजर आएंगी, लेकिन हरमन के किरदार के लिए 'कसौटी जिंदगी की' के अनुराग बसु उर्फ सिजेन खान को लेने का निर्णय लिया गया है.More Related News