![11 राज्यों के सौ से ज्यादा ठिकानों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, इस मामले में की कार्रवाई](https://c.ndtvimg.com/2018-10/ku9bdta8_cbi-building-cbi-generic_625x300_25_October_18.jpg)
11 राज्यों के सौ से ज्यादा ठिकानों पर CBI की ताबड़तोड़ छापेमारी, इस मामले में की कार्रवाई
NDTV India
Bank Fraud Cases : सीबीआई का कहना है कि बैंक धोखाधड़ी करने वाली कई कंपनियां दिवालिया हो रही हैं और उनके द्वारा लिया गया कर्ज एनपीए बनता जा रहा है. इससे सरकारी बैंकों को भारी नुकसान उठाना पड़ रहा है.
केंद्रीय जांच ब्यूरो (CBI) ने गुरुवार को बैंक धोखाधड़ी मामले (Bank Fraud Cases Search Operation) में 11 राज्यों के 100 से ज्यादा स्थानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी की. सीबीआई के मुताबिक, यह कार्रवाई धोखेबाजों के खिलाफ अभियान का एक हिस्सा है. CBI के अधिकारियों का कहना है कि यह 3700 करोड़ रुपये से ज्यादा के कथित बैंक धोखाधड़ी मामले के तहत 100 से ज्यादा स्थानों पर देशव्यापी छापेमारी की गई. ये कार्रवाई बैंक धोखाधड़ी के 30 से ज्यादा मामलों से जुड़ी हुई है.More Related News