![11 मई, मंगलवार को वैशाख अमावस्या है, जानें शुभ मुहूर्त और इस दिन का पंचांग](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/05/10/2339fd7240efeab8d7208d34358a53ae_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
11 मई, मंगलवार को वैशाख अमावस्या है, जानें शुभ मुहूर्त और इस दिन का पंचांग
ABP News
Amavasya May 2021: पंचांग के अनुसार 11 मई 2021 मंगलवार को वैशाख मास की कृष्ण पक्ष की अमावस्या तिथि है. इस अमावस्या को भौमावस्या और सतुवाई अमावस्या के नाम से भी जाना जाता है.
Amavasya 2021 Date And Time: हिंद धर्म में अमावस्या की तिथि को महत्वपूर्ण माना गया है. वैशाख मास में पड़ने वाला अमावस्या को धार्मिक दृष्टि से अति महत्वपूर्ण माना गया है. पंचांग के अनुसार वैशाख मास की अमावस्या तिथि मंगलवार के दिन पड़ रही है जिस कारण इसका महत्व और भी बढ़ जाता है. मंगलवार के दिन अमावस्या की तिथि होने के कारण इसे भौमावस्या भी कहा जाता है. अमावस्या की तिथि पंचांग के अनुसार जानेंपंचांग के अनुसार 10 मई 2021 सोमवार को रात 09 बजकर 57 मिनट पर बजे से अमावस्या की तिथि आरंभ होगी. 11 मई मंगलवार की रात्रि में इस तिथि का समापन होगा.More Related News