11 दिन, 25 टीमें, 48 घंटे सर्च ऑपरेशन, 100 किमी पड़ताल...मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी मिलने की इनसाइड स्टोरी
AajTak
Divya Pahuja Murder Case: गुरुग्राम में हुए मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस में पुलिस को बड़ी सफलता मिली है. लंबे सर्च ऑपरेशन के बाद आखिरकार मॉडल के शव को पुलिस ने बरामद कर लिया है. हरियाणा के फतेहाबाद के टोहना में भाखड़ा नहर से उसका शव मिला है. पोस्टमार्टम के लिए शव को हिसार मेडिकल कॉलेज भेजा गया है.
11 दिन, 25 टीमें, 48 घंटे तक चले सर्च ऑपरेशन और 100 किमी की पड़ताल के बाद आखिरकार मॉडल दिव्या पाहुजा की डेड बॉडी बरामद कर ली गई. गुरुग्राम पुलिस के लिए दिव्या का शव मिलना एक चुनौती बन गया था. क्योंकि हत्या की इस वारदात के अगले ही दिन तीन प्रमुख आरोपियों होटल मालिक अभिजीत सिंह, उसके कर्मचारी हेमराज और ओम प्रकाश की गिरफ्तारी के बाद भी मॉडल का शव नहीं मिल पा रहा था. एक तरफ पुलिस की टीम खाक छान रही थी, तो दूसरी तरफ मृतिका के परिजन उस पर लापरवाही का आरोप लगाकर इस केस की जांच सीबीआई से कराने की मांग कर रहे थे. लेकिन 11 दिन बाद डेड बॉडी बरामद करके पुलिस ने राहत की सांस ली है.
मॉडल दिव्या पाहुजा मर्डर केस गुरुग्राम पुलिस पर सवालियां निशान लगा रहा था. इससे पहले की साख पर बट्टा लग पाता पुलिस ने मॉडल का शव बरामद करके सभी सवालों पर विराम लगा दिया. इस सर्च ऑपरेशन को सही दिशा तब मिली, जब पुलिस ने शव को ठिकाने लगाने के एक आरोपी बलराज गिल को कोलकाता से गिरफ्तार किया. वो वहां से विदेश भागने के फिराक में था, लेकिन पुलिस की मुस्तैदी की वजह से रफूचक्कर होने से पहले ही पकड़ लिया गया. पुलिस हिरासत में जब उससे पूछताछ हुई तो उसने खुलासा किया कि दिव्या के शव को पंजाब के पटियाला के पास भाखड़ नहर में फेंक दिया. इसके बाद पटियाला बस स्टैंड पर बीएमडब्ल्यू कार को छोड़कर फरार हो गया.
48 घंटे 100 किमी तक चला शव का सर्च ऑपरेशन
गुरुग्राम पुलिस ने दिव्या पाहुजा के शव की तलाश के लिए 25 टीमें बनाई. इसमें एनडीआरएफ की टीम का सहयोग भी लिया गया. इसके बाद पंजाब पटियाला से सर्च ऑपरेशन शुरू किया, जो कि हरियाणा के जाखल तक चला. करीब 100 किमी की दूरी तक भाखड़ नहर में एक शव को खोजना इतना आसान काम नहीं था. लेकिन पंजाब पुलिस और एनडीआरफ की टीम के साथ हरियाणा पुलिस ने इस असंभव कार्य का कर दिखाया. हरियाणा के फतेहाबाद के टोहना में नहर से एक शव बरामद किया गया. पानी में रहने की वजह से शव फूल गया था. सिर पर बाल भी नहीं थे. क्षत-विक्षत स्थिति में होने की वजह से पहचान नहीं हो पा रही थी. इसके बाद पुलिस ने दिव्या की मां को बुलवाया.
मां ने टैटू देखकर किया दिव्या के शव का शिनाख्त
दिव्या की मां को शव दिखाया गया. उन्होंने शरीर पर मौजूद निशान देखकर अपनी बेटी की पहचान कर ली. दरअसल, दिव्या ने अपनी पीठ और हाथ पर टैटू बनवाया हुआ था. उसकी मां को उसके बारे में पता था. उस टैटू को देखते ही मां दहाड़े मारकर रोने लगी. उसके सामने उनकी बेटी की लाश पड़ी हुई थी, जिसकी 11 दिन से तलाश की जा रही थी. शव की शिनाख्त होते ही पुलिस ने उसे फतेहाबाद के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया. इसके बाद उसे हिसार स्थित अग्रोहा मेडिकल कॉलेज पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. इस केस में मृतिका का पोस्टमार्टम रिपोर्ट बहुत अहम है. क्योंकि मॉडल की मौत का सही कारण अभी पता नहीं चल सका है, जो कि रिपोर्ट में सामने आ सकता है.
Maharashtra Assembly Election Result 2024: महायुति एक बार फिर राज्य की सत्ता में वापसी कर रही है. जनता ने महायुति के तीनों दलों बीजेपी, शिवसेना (एकनाथ शिंदे) और एनसीपी (अजित पवार) पर भरोसा जताया. यही कारण है कि उद्धव ठाकरे की शिवसेना, शरद पवार की एनसीपी और कांग्रेस के गठबंधन एमवीए 60 सीट भी नहीं पाती नजर आ रही है.
IND vs AUS Perth Test Day 2 Highlights: पर्थ टेस्ट के दूसरे दिन (23 नवंबर) भारतीय टीम मजबूत स्थिति में है. भारतीय टीम ने दूसरी पारी में शानदार खेल दिखाया. दिन का जब खेल खत्म हुआ तो केएल राहुल और यशस्वी जायसवाल जमे हुए थे. पहली पारी में भारतीय टीम 150 रनों पर आउट हुई थी. इसके बाद ऑस्ट्रेलिया ने अपनी पहली पारी में 104 रन बनाए थे.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक अर्जुन पांडे की. जहां उन्होंने 'कुछ ऐसा कर जाऊं' सत्र में 'तेरी दीवानी...', 'जग घूमया...' जैसे बॉलीवुड के हिट गानों की प्रस्तुति दी. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.