108MP कैमरा और 120Hz डिस्प्ले वाले Moto G60 की आज पहली सेल, कीमत 17,999 रुपये
AajTak
पिछले हफ्ते भारत में Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था. दोनों में से आज Moto G60 को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे.
पिछले हफ्ते भारत में Moto G60 और Moto G40 Fusion स्मार्टफोन्स को लॉन्च किया गया था. दोनों में से आज Moto G60 को भारत में पहली बार सेल में उपलब्ध कराया जा रहा है. ग्राहक आज इसे फ्लिपकार्ट से खरीद पाएंगे. Moto G60 में 120Hz रिफ्रेश रेट डिस्प्ले, स्नैपड्रैगन 732G प्रोसेसर और 108MP कैमरा जैसे फीचर्स दिए गए हैं. Moto G60 के 6GB + 128GB वेरिएंट की कीमत 17,999 रुपये रखी गई है. ग्राहक इसे डायनैमिक ग्रे और फ्रोस्टेड शैंपेन कलर ऑप्शन में खरीद पाएंगे. इसकी बिक्री ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म फ्लिपकार्ट पर आज यानी 27 अप्रैल को दोपहर 12 बजे से शुरू होगी. लॉन्च ऑफर्स की बात करें तो ग्राहकों को ICICI बैंक कार्ड्स पर 1,500 रुपये का इंस्टैंट डिस्काउंट मिलेगा. Moto G60 के स्पेसिफिकेशन्सMore Related News
Drone Delivery: ड्रोन का इस्तेमाल अब खेती से लेकर डिलीवरी और युद्ध तक में हो रहा है. हालांकि, शहरों और रिमोट एरिया में ड्रोन डिलीवरी में एक प्रमुख भूमिका निभा सकते हैं. इसकी वजह इनकी पहुंच का आसान होना है. जहां रिमोट एरिया में रास्तों की चुनौती होती है, तो शहरों में ट्राफिक इन रास्ते का रोड़ा होता है. ऐसे में ड्रोन्स कैसे डिलीवरी के क्षेत्र में क्रांति ला रहे हैं.