![106 साल की कमली बाई ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन से घबराने वालों को दी ये नसीहत...](https://c.ndtvimg.com/2021-04/o02pqugo_106-years-old-woman-kamli-bai-gets-first-covid19-vaccine-in-bhopal_625x300_10_April_21.jpg)
106 साल की कमली बाई ने लगवाया कोरोना का टीका, वैक्सीन से घबराने वालों को दी ये नसीहत...
NDTV India
पिछले शनिवार को मध्य प्रदेश से सागर जिले में 118 सा की एक महिला तुलसीबाई को कोरोना वैक्सीन लगवाई गई थी. तुलसीबाई सागर के खिमलासा इलाके में रहती हैं.
कोरोना वायरस की वैक्सीन को लेकर भले ही समाज के कुछ वर्गों में अभी भी हिचकिचाहट हो, लेकिन कुछ ऐसे लोग भी हैं, जो मिसाल कायम कर रहे हैं. वे बढ़ती उम्र और बीमारियों की परवाह न करते हुए कोरोना वैक्सीन लगवा रहे हैं. इसी फेहरिस्त में 106 साल की कमली बाई का नाम जुड़ा है.106 साल की दादी कमली बाई बिलखो गांव की रहने वाली हैं. उन्होंने भी वैक्सीन लगवाई और कहा कि वैक्सीन से ही कोरोना के खिलाफ जंग जीती जा सकती है.More Related News