100 Shehar 100 Khabar: रेल हादसे को लेकर पीएम ने भरी हुंकार, कहा दोषियों को होगी सख्त से सख्त सजा
AajTak
ओडिशा में हुए रेल हादसे के बाद से विपक्ष सरकार पर हमलावर हो गया है. हादसे के बाद विपक्ष में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव का इस्तीफा मांगा है. बता दें कि इस हादसे में अब तक 288 लोगों की मौत हो चुकी है. देखें 100 शहर 100 खबर.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.