100 Km की 'गैर-पेशेवर' अल्ट्रामैराथन में 21 धावकों की मौत पर चीन का एक्शन, 27 लोगों को सजा
NDTV India
China Marathon Deaths: बैयिन में सत्तारूढ़ ‘कम्युनिस्ट पार्टी ऑफ चाइना (सीपीसी)’ के सचिव सु जून और बैयिन के मेयर झांग शुचेन को अनुशासनात्मक सजा दी गई है. झांग शुचेन ने दुर्घटना के बाद कहा था कि कार्यक्रम के आयोजक के रूप में, उन्हें अपराध बोध के साथ पछतावा भी हो रहा है. चीनी सोशल मीडिया पर इस आयोजन को लेकर जनता में काफी रोष था.
पिछले महीने गांसु प्रांत में आयोजित ‘गैर-पेशेवर' अल्ट्रामैराथन दौड़ के दौरान 21 धावकों की मौत के मामले में नगरपालिका के कई सरकारी अधिकारियों सहित 27 लोगों को अनुशासनात्मक सजा या आपराधिक आरोपों का सामना करना पड़ेगा. स्थानीय अधिकारियों ने शुक्रवार को यह जानकारी दी. चीन के उत्तर-पश्चिमी प्रांत गांसु के पर्वतीय क्षेत्र में 22 मई को 100 किलोमीटर की अल्ट्रामैराथन (दौड़) में ओलावृष्टि, बारिश और तूफान के कारण 21 लोगों की मौत हो गई थी. मृतकों में दिग्गज अल्ट्रामैराथन धावक लियांग जिंग भी शामिल थे.More Related News