100 से ज्यादा लोगों को ले जा रही कतर एयरवेज की फ्लाइट की कराची एयरपोर्ट पर इमरजेंसी लैंडिंग
ABP News
कतर एयरवेज की एक फ्लाइट को तकनीकी कारणों के चलते पाकिस्तानी (कराची) हवाई अड्डे के लिए डावर्यट किया गया है.
कतर एयरवेज की एक फ्लाइट को तकनीकी कारणों के चलते पाकिस्तानी (कराची) हवाई अड्डे के लिए डावर्यट किया गया है. जानकारी के मुताबित QR579 दिल्ली से दोहा के लिए निर्धारित थी जिसमें 100 से ज्यादा यात्री सवार हैं. कतर एयरवेज ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि, दिल्ली से दोहा के लिए उड़ान क्यूआर579 की कराची में इमरजेंसी लैंडिंग हुई है.
वहीं, अब कतर एयरवेज ने बयान जारी करते हुए बताया, कार्गो होल्ड में धुएं के संकेत के चलते इमरजेंसी घोषित की गई थी. जिसके बाद विमान को सुरक्षित रूप से कराची में उतर गया है जहां उसे इमरजेंसी सेवाएं मिली साथ ही यात्रियों को उतारा गया.
More Related News