100 से ज्यादा फिल्मों में अपना डंका बजवा चुके Raj Kiran हुए बॉलीवुड गलियारों से गायब, जानिए अब कहां हैं एक्टर ?
ABP News
Rak Kiran Bio: 1998 के बाद अचानक राज किरण इस फिल्मी गलियारे से दूर कहीं गायब हो गए. इस रिपोर्ट में पढ़िए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राज किरण कहां गुमनामी भरी जिंदगी जी रहे हैं.
Raj Kiran: मायानगरी में अपनी किस्मत का सिक्का चमकाने हर दिन हजारों नौजवान फिल्मी दुनिया की चकाचौंध की ओर बढ़ते हैं. लेकिन इन हजारों-लाखों लोगों में से किसी दो या तीन शख्स की किस्मत में वो चमक लिखी होती है. 80 और 90 के दशक में कई चेहरे पर्दे पर दिखाई दिए लेकिन कुछ चेहरों को ही दर्शकों ने अपना प्यार दिया. और इन्हीं चेहरों में से एक चेहरा था राज किरण (Raj Kiran) का, राज किरण ने फिल्मी जगत को कई हिट फिल्में दी. अपने दमदार किरदारों से दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. वह अक्सर एक नालायक बेटे के किरदार में नजर आते थे. लेकिन 1998 के बाद अचानक राज किरण इस फिल्मी गलियारे से दूर कहीं गायब हो गए. इस रिपोर्ट में पढ़िए 100 से ज्यादा फिल्मों में काम कर चुके एक्टर राज किरण कहां गुमनामी भरी जिंदगी जी रहे हैं.
पद्मिनी कोल्हापुरे (Padmini Kolhapure), पूनम ढिल्लों (Poonam Dhillon), शबाना आज़मी (Shabana Azmi), और जयाप्रदा (Jaya Prada) जैसी शानदार अभिनेत्रियों के साथ काम कर चुके एक्टर राज किरण का चमकता सितारा कब ढल गया किसी को खबर नहीं लगी. ऐसे में राज किरण के बारे में लोग जानना चाहते हैं, कि ये एक्टर कहां हैं और क्या करते हैं ?. आपको सुनकर हैरानी होगी की 100 से ज्यादा फिल्में करने के बाद भी राज किरण की हालात अब कुछ ठीक नहीं है.