100 से ज्यादा ग्लोबल लीडर्स UN वार्षिक सभा में लेंगे भाग, पीएम मोदी-जो बाइडन भी होंगे शामिल
ABP News
20 सितंबर से शुरू हो रहे इस उच्च स्तरीय बैठक की शुरुआत जलवायु परिवर्तन के मुद्दे से होगी. इस बैठक में पीएम मोदी और अमेरिकी राष्ट्रपति बाइडेन भी शामिल होंगे.
यूएनः संयुक्त राष्ट्र महासभा के वैश्विक नेताओं की अगले हफ्ते होने वाली वार्षिक सभा में 100 से अधिक देशों और सरकार के प्रमुख व्यक्तिगत रूप से भाग लेंगे. इस बैठक में भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी तथा अमेरिका के राष्ट्रपति जो बाइडन भी शामिल होंगे. वक्ताओं की ताजा सूची के अनुसार यह जानकारी मिली है. कोरोना महामारी के कारण 2020 में इस बैठक का आयोजन ऑनलाइन किया गया था. पीएम मोदी 25 सितंबर की सुबह संयुक्त राष्ट्र महासभा के सभागार से विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे. इससे एक दिन पहले 24 सितंबर को वह बाइडन की मेजबानी में वाशिंगटन डीसी में क्वाड नेताओं के शिखर सम्मेलन में भाग लेंगे.More Related News