100 साल की दादी ने कोरोना को दी मात, बीमारी में भी योग और व्यायाम के साथ करती रहीं ये काम
ABP News
मेरठ की एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 100 साल है उनके हौसले ने कोरोना को भी मात दे दी है. सरदार कौर के हौसले से देश के उन लोगों को सबक लेना चाहिए जो इस बीमारी में हिम्मत हार जाते हैं.
मेरठ: पूरे देश इस वक्त कोरोना महामारी के दौर से गुजर रहा है. अकेले मेरठ में ही पिछले 5 दिनों में कोरोना संक्रमण की वजह से 60 से ज्यादा मौतें हुई हैं. वहीं, मेरठ की एक बुजुर्ग महिला जिनकी उम्र 100 साल है उनके हौसले ने कोरोना को भी मात दे दी है. 100 साल की बुजुर्ग महिला सरदार कौर मूलरूप से तो बागपत की रहने वाली हैं. फिलहाल वो मेरठ के बाईपास स्थित मेरठ वन कॉलोनी में अपने बेटे और पोते के साथ रहती हैं. पॉजिटिव आई कोरोना रिपोर्ट पिछले दिनों हुए पंचायत चुनाव में सरदार कौर और उनका परिवार अपना वोट डालने बागपत अपने गांव गया था जिसके बाद से सरदार कौर को तेज बुखार और खासी, जुकाम रहने लगा. कोरोना की जांच कराई गई तो वो पॉजिटिव आईं. बुजुर्ग महिला के बेटे धृष्टद्युम्न सिंह ने बताया कि परिवार के सभी लोगों में संक्रमण की पुष्टि हुई थी जिसके बाद अम्मा जी के हौसले को देखकर परिवार के अन्य सदस्यों में भी हिम्मत आई. बेटे ने बताया कि बीमारी में भी अम्मा जी योग व्यायाम कर रही थीं और प्रोटीन से भरपूर खाने का सेवन करती रहीं. जिसके बाद 15 मई को जब जांच कराई गई तो बुजुर्ग सरदार कौर समेत सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई.More Related News