
100 साल का दूल्हा और 90 साल की दुल्हन, अनूठी शादी
BBC
पश्चिम बंगाल में हुई इस अनूठी शादी में बेटे-बहू और पोते-पोती बाराती बने.
100 साल का दूल्हा और 90 साल दुल्हन वाली एक अनोखी शादी. पश्चिम बंगाल में हुई इस अनूठी शादी में बेटे-बहू और पोते-पोती बाराती बने.
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में रहने वाले बिश्वनाथ सरकार और सुरोधनी सरकार ने दोबारा शादी रचाई. बच्चों ने अपने माता-पिता की दोबारा शादी करवाकर अनोखा तोहफा दिया.
जहां मां को दुल्हन की तरह सजाया गया और बाकी का परिवार बना बाराती.
वीडियोः प्रभाकरमणि तिवारी और कविता महतो, बीबीसी के लिए
एडिटः दीपक जसरोटिया
More Related News