
100 रुपये की Lottery ने खोली किस्मत, मजदूर बन गया करोड़पति, पहली बार खरीदी थी लॉटरी
Zee News
Crorepati Labourer: भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. पठानकोट के रहने वाले मजदूर बोध राज के साथ कुछ ऐसा ही हुआ.
नई दिल्ली: Crorepati Labourer: भगवान जब देता है तो छप्पर फाड़ के देता है. पठानकोट के रहने वाले मजदूर बोध राज के साथ कुछ ऐसा ही हुआ. रोजाना मजदूरी करके अपने परिवार को पेट पाल रहे बोधराज ने जिंदगी में पहली बार 100 रुपये की लॉटरी खरीदी और उस लॉटरी के एक टिकट ने उन्हें करोड़पति बना दिया. गांव अखरोटा के निवासी 38 साल के बोध राज बमुश्किल ही महीने में 10,000 रुपये कमा पाते हैं. इसमें उनके परिवार का गुजारा से हो पाता है. लेकिन रातों रात बदली अपनी किस्मत से वो फूले नहीं समा रहे हैं. उनको अब भी यकीन नहीं हो पा रहा है कि उन पर किस्मत इतना मेहरबान हुई है, पंजाब स्टेट डियर 100 साप्ताहिक लॉटरी (Punjab State Dear 100 Wednesday Weekly Lottery.) में उसका पहला इनाम निकला है, जो कि 1 करोड़ रुपये का है.More Related News