100 खबर: ब्रिटिश PM के भारत दौरे का आज दूसरा दिन, कई समझौतों पर होंगे दस्तखत
AajTak
जम्मू कश्मीर के बारामूला में आतंकियों से मुठभेड़ हुई जिसमें लश्कर कमांडर समेत 4 आतंकी ढेर हो गए. बारामूला में मारे गए दो आतंकी पाकिस्तान के रहने वाले थे. मारे गए आतंकियों में लश्कर का टॉप कमांडर यूसुफ कांत्रू भी शामिल है. कांत्रू सबसे ज्यादा वक्त तक जिंदा रहने वाला आतंकी था. ब्रिटिश पीएम बोरिस जॉनसन के भारत दौरे का आज दूसरा दिन है. आज उनका राष्ट्रपति भवन में स्वागत हुआ, साथ में पीएम मोदी भी मौजूद रहे. राष्ट्रपति भवन के कार्यक्रम के बाद ब्रिटिश पीएम राजघाट पहुंचे, जहां उन्होंने महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. बोरिस जॉनसन आज पीएम मोदी और विदेशमंत्री एस जयशंकर से मुलाकात करेंगे और कई समझौतों पर दस्तखत होंगे. देखें 100 शहर 100 खबर.
महाराष्ट्र में नए सरकार के गठन को लेकर कवायद तेज हो गई है. एकनाथ शिंदे ने सीएम पद से इस्तीफा दे दिया है. राजभवन जाकर उन्होंने इस्तीफा सौंपा. शिंदे ने राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात कर उनको अपना इस्तीफा सौंपा. इस दौरान डिप्टी CM देवेंद्र फडणवीस और अजित पवार भी मौजूद थे. लेकिन अभी तक नए मुख्यमंत्री को लेकर तस्वीर साफ नहीं हो सकी है.
महाराष्ट्र में चुनाव के दौरान पीएम मोदी ने जनसभाओं को संबोधित करते हुए नारा दिया था, 'एक हैं तो सेफ हैं'. इस नारे की पूरे चुनाव में खूब चर्चा हुई. जहां विपक्ष ने बीजेपी पर नारे के जरिए ध्रुवीकरण करने की कोशिश का आरोप लगाया तो वहीं बीजेपी को नारे से चुनाव में बड़ा लाभ मिला. अब इसी नारे को लेकर शिवसेना के नेता एकनाथ शिंदे को सीएम पद का प्रमुख दावेदार बता रहे हैं.
संविधान दिवस के मौके पर अखिलेश यादव ने संभल की हिंसा को लेकर बीजेपी पर तीखा वार करते हुए उसे संविधान विरोधी कहा है. इसी बीच संभल से बेहद दिलचस्प तस्वीर आयी है जहां पुलिस संविधान दिवस मना रही है और संविधान की शपथ ले रही है. हालांकि विपक्ष का कहना है कि इस घटना से बीजेपी की संविधान में असली आस्था उजागर हो चुकी है, जो सिर्फ एक दिखावा है.