![100 करोड़ वसूली मामला: ED जल्द रिकॉर्ड करेगी कई आईपीएस अधिकारियों का बयान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/07/01/9335db25fb4775b24f536267b9350f84_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&imheight=628)
100 करोड़ वसूली मामला: ED जल्द रिकॉर्ड करेगी कई आईपीएस अधिकारियों का बयान
ABP News
मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही इंफोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ईडी) ने आज देशमुख के पीएस संजीव पलांडे और पिए कुंदन शिंदे की कस्टडी बढ़ाने के लिए कोर्ट में पेश किया.
एंटीलिया कांड के बाद मुम्बई के पूर्व पुलिस कमिश्नर ने उस समय के महाराष्ट्र के गृहमंत्री अनिल देशमुख पर 100 करोड़ की वसूली का रैकेट चलाने का आरोप के बाद मनी लॉन्ड्रिंग की जांच कर रही इंफोर्समेंट डिरेक्टोरेट (ईडी) ने आज देशमुख के पीएस संजीव पलांडे और पिए कुंदन शिंदे की कस्टडी बढ़ाने के लिए कोर्ट में पेश किया. ईडी ने कोर्ट को बताया कि उन्हें इन आरोपियों से कुछ और पूछताछ करनी है इस वजह से उनकी 7 दिनों की कस्टडी की मांग की. ईडी ने कोर्ट को बताया को पुलिस सेवा से निकाले गए पुलिस अधिकारी सचिन वाझे ने कहा कि उन्होंने तीन बार इन दोनों आरोपियों को पैसे दिए थे. यह मामला ट्रांसफर और पोस्टिंग के अलावा बार मालिकों से वसूले पैसों से भी जुड़ा हुआ है. साथ ही ईडी को अब तक यह पता नहीं चला है कि ये सारे पैसे अनिल देशमुख तक कैसे पहुंचते थे क्योंकि यह पैसे कैश में आये थे जिनका पता लगाना बहुत ज़रूरी है.More Related News