100 करोड़ COVID-19 वैक्सीन डोज तक ऐसा रहा भारत का सफर
The Quint
India's 100 Crore Covid-19 Vaccine Milestone: कोविड-19 के खिलाफ लोगों की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के नौ महीने बाद, भारत में टीकाकरण अभियान के तहत पात्र आबादी में अब तक कुल 100 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.
भारत ने अपने कोरोना टीकाकरण अभियान की शुरुआत के 279 दिन बाद गुरुवार 21 अक्टूबर 2021 को COVID-19 के खिलाफ 100 करोड़ कोरोना वैक्सीन डोज दिए जाने के साथ एक मील का पत्थर हासिल कर लिया है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने एक ट्वीट में कहा, "भारत ने इतिहास लिख दिया है. हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की जीत देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण को पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार."ADVERTISEMENT9 महीने में कोरोना वैक्सीन की 100 करोड़ डोज लगींCoWin पोर्टल से पता चला कि कोविड-19 के खिलाफ लोगों की रक्षा के लिए राष्ट्रव्यापी टीकाकरण कार्यक्रम शुरू होने के नौ महीने बाद, भारत में टीकाकरण अभियान के तहत पात्र आबादी में अब तक कुल 100 करोड़ वैक्सीन डोज दी जा चुकी है.विश्व स्वास्थ्य संगठन के दक्षिण-पूर्व एशिया की क्षेत्रीय निदेशक पूनम खेत्रपाल सिंह ने कहा, "मजबूत राजनीतिक नेतृत्व, संपूर्ण स्वास्थ्य और फ्रंटलाइन वर्कर और स्वयं लोगों के समर्पित प्रयासों के बिना यह असाधारण उपलब्धि संभव नहीं थी."कोरोना महामारी के खिलाफ भारत का टीकाकरण अभियान 16 जनवरी, 2021 को शुरू किया गया था. कोविड टीकाकरण अभियान सबसे पहले स्वास्थ्य कर्मचारियों और फ्रंटलाइन वर्कर्स को वैक्सीन लगाए जाने के साथ शुरू हुआ. 1 मार्च 2021 से 60 साल से अधिक उम्र के लोगों और पहले से किसी बीमारी से जूझ रहे 45 साल से अधिक उम्र वालों को भी वैक्सीन लगाने की शुरुआत हुई. 1 अप्रैल 2021 को 45 से अधिक उम्र वाले सभी लोगों के लिए वैक्सीन लगाने की मंजूरी दी गई.फिर 1 मई 2021 से टीकाकरण अभियान 18 साल से अधिक आयु के सभी लोगों के लिए खोल दिया गया.ADVERTISEMENTकेंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के मुताबिक भारत को10 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को छूने में 85 दिन लगे20 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 45 दिन लगे30 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 29 दिन लगे 30 करोड़ खुराक से 40 करोड़ के आंकड़े तक पहुंचने में 24 दिन लगे फिर 6 अगस्त को 50 करोड़ टीकाकरण के आंकड़े को पार करने में 20 दिन लगेइसके बाद इसे 100 करोड़ का आंकड़ा पार करने में 76 दिन लगे.सबसे अधिक डोज देने वाले शीर्ष पांच राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल, गुजरात और मध्य प्रदेश हैं.इस साल की शुरुआत में, ...