
100 करोड़ की वसूली मामला: मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह का बयान दर्ज करने के लेने ED भेजेगी समन
ABP News
मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबीर सिंह ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को एक खत लिखकर शिकायत की थी कि अनिल देशमुख पूर्व पुलिस अधिकारी सचिन वाजे के माध्यम से पैसों की वसूली करवा रहे हैं.
मुंबई: 100 करोड़ वसूली मामले की जांच कर रही ईडी अब मुंबई पुलिस के पूर्व कमिश्नर परमबिर सिंह का बयान दर्ज करने जा रही है. ईडी के सूत्रों ने बताया की वे जल्द ही समन भेजकर उन्हें तारीख़ बताएंगे और उस दिन उन्हें बयान दर्ज करने को कहेंगे. आपको बता दें कि यह पूरा मामला सिंह की शिकायत के बाद ही सामने आया था. सूत्र बताते हैं कि सिंह की शिकायत के आधार पर ही सीबीआई ने मामला दर्ज किया और उनकी एफआईआर के आधार पर ईडी ने इसीआर दर्ज किया था. इस मामले में ईडी ने महाराष्ट्र के पूर्व गृह मंत्री अनिल देशमुख के पीए कुंदन शिंदे और पीएस संजीव पलांडे को गिरफ्तार किया है.More Related News