
100वें जन्मदिन पर मुंबई की महिला ने लगवाई कोरोना वैक्सीन, केक भी काटा
NDTV India
मुंबई की पार्वती खेडकर का जन्म 05 मार्च 1921 को हुआ था. उन्हें बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में उन्हें शुक्रवार को उनके 100वें जन्मदिन (100th Birthday) कोरोना वैक्सीन की पहली खुराक दी गई.
महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में एक वयोवृद्ध महिला पावर्ती खेडकर को उनके 100वें जन्मदिन (100th Birthday) पर कोरोना वैक्सीन की पहली डोज दी गई. मुंबई की पार्वती खेडकर का जन्म 05 मार्च 1921 को हुआ था. उन्हें बांद्रा कुर्ला कांप्लेक्स में उन्हें शुक्रवार को उनके 100वें जन्मदिन कोरोना वैक्सीन (Corona Vaccination) की पहली खुराक दी गई.More Related News