10-12th में प्राइवेट एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के कब होंगे एग्जाम? CBSE ने बताई डेट
Zee News
CBSE ने नया सर्कुलर जारी किया है, जिसमें प्राइवेट एडमिशन लेने वाले स्टूडेंट्स के एग्जाम कब होंगे इसके बारे में बताया गया है. साथ ही पेपर के रिजल्ट को लेकर भी बयान जारी हुआ है.
नई दिल्ली: केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (CBSE) ने बुधवार को कहा कि प्राइवेट परीक्षार्थियों के लिए क्लास 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी. बोर्ड ने रेगुलर स्टूडेंट्स के लिए वैकल्पिक मूल्यांकन नीति (Alternative Evaluation Policy) के आधार पर व्यक्तिगत कैंडिडेट्स के परिणाम घोषित करने से इनकार करते हुए कहा कि न तो स्कूलों और न ही सीबीएसई के पास इन छात्रों के लिए कोई पिछला मूल्यांकन रिकॉर्ड है. सीबीएसई के परीक्षा नियंत्रक संयम भारद्वाज (Sanyam Bharadwaj) ने कहा, ‘परीक्षाएं 16 अगस्त से 15 सितंबर तक आयोजित की जाएंगी और उनका परिणाम भी जल्द से जल्द समय में घोषित किया जाएगा ताकि उन्हें उच्च शिक्षा में प्रवेश में कोई कठिनाई न हो.’ इससे पहले दिन में, व्यक्तिगत अभ्यर्थियों के एक समूह ने सीबीएसई हेड क्वार्टर के बाहर उनके और नियमित छात्रों के बीच असमानता का आरोप लगाते हुए विरोध प्रदर्शन किया.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?